Jaunpur News : ​रामेश्वरम धाम मार्ग पर जमे गन्दे पानी से भड़का आक्रोश

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के राजेपुर रामेश्वरम धाम की सड़क पर गंदा बदबूदार कीचड़ युक्त पानी जमा है जिससे श्रद्धालुओं में काफी आक्रोश है। देखा गया कि सावन के सोमवार के पहले दिन उक्त मंदिर पर दर्शन पूजन करने वाले भक्तों की भारी भीड़ आयी। मंदिर से थोड़ी दूर पहले सिरकोनी राजेपुर मार्ग पर बहरीपुर बागे में सड़क पर जगह—जगह गन्दा पानी जमा है। भक्तों को उसी गंदे पानी से होकर जाना—आना पड़ रहा है। कभी—कभी उक्त गड्ढों से चार या दो पहिया वाहनों से लोगों के कपड़ों में गन्दे पानी का छींटा पड़ जाता है। स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों से मांग किया कि उक्त मार्ग के गड्ढों को तत्काल गड्ढा मुक्त किया जाय। सावन के पूरे माह भक्तों का तांता लगा रहता है। उनकी एवं स्कूल कालेज जाने वाले छात्र—छात्राओं की समस्या को देखते हुये इन गड्ढों को सही कराया जा सकता है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post