जौनपुर। जनपद की साहित्य में एक अलग पहचान है। यहां के कवियों ने अपनी कविताओं से समाज को संस्कारित करने का कार्य किया है। उक्त उद्गार सेवानिवृत्त आईएएस एनपी सिंह ने नगर के क्षेम उपवन में जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में व्यक्त किया। साथ ही आगे बताया कि भारतीय शिक्षा बोर्ड के 10वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में साहित्य वाचस्पति डा. श्रीपाल सिंह क्षेम की कविता -जभी से जगे रे भाई तभी से सवेरा है तथा रूप नारायण त्रिपाठी की कविता- अभी तक आदमी बनकर तुम्हे जीना नहीं आया सम्मिलित किया गया है। इसके पहले उन्होंने क्षेम उपवन में स्थापित श्रीपाल सिंह क्षेम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये पौधरोपण के उपरांत लोगों से परिचय प्राप्त किया।
इस दौरान अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने उन्हें बुकें, शाल और कृष्ण द्वैपावन देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. सूर्य प्रकाश सिंह, लोलारक दूबे, डा. मधुकर तिवारी, प्रदीप सिंह, जय प्रकाश सिंह साथी, रामदयाल द्विवेदी, डा. भारतेन्दु मिश्र, डा. माधवम् सिंह, जेड हुसैन, डा. राम सिंगार सिंह गदेला, अखिलेश तिवारी अकेला, बेहोश जौनपुरी, राजेश मौर्य, देवांश सिंह, राजीव पाठक, स्वतंत्र यादव, रिंकू सिंह, रामजी तिवारी, देवी सिंह, भारती, शशिशेखर सिंह, भानु, शिवम सिंह एडवोकेट सहित तमाम लोग मौजूद रहे। आगन्तुकों का अभिवादन अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम तथा आभार ज्ञापन संरक्षक ओम प्रकाश सिंह ने किया।Jaunpur News : साहित्य में जौनपुर की एक अलग पहचान: एनपी सिंह
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment