Jaunpur News : ​सड़क हादसे में बिजली संविदाकर्मी की मौत

मीरगंज, जौनपुर। शनिवार की शाम को डयूटी से घर लौटते समय बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी आजम खान की पराहित फत्तूपुर मोड़ के पास सड़क हादसे में घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी आजम खान मछलीशहर में विद्युत मीटर रीडिंग का कार्य करते थे। शनिवार की देर शाम डयूटी से घर वापस लौटते समय पराहित फत्तूपुर गांव के समीप पहुंचने पर सामने से तेज गति से आए वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से आजम खान घायल हो गया। मौके से गुजर रहे राहगीरों व आसपास के लोगो ने स्वजनों को सूचना दी। आनन-फानन में स्वजनों ने घायल आजम को नजदीक के अस्पताल लेकर चले गए जहां हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने जौनपुर रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान उसकी सांसें हमेशा हमेशा के लिए थम गई। घटना से स्वजनों समेत विद्युत कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया। युवक की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया हैं। स्वजनों ने अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध कोतवाली में तहरीर दी है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post