Jaunpur News : पंचायतस्तरीय संयुक्त स्कूल चलो अभियान व नामांकन रैली का हुआ आयोजन

सिरकोनी, जौनपुर। खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश सिंह तथा नोडल शिक्षक संकुल डॉ. आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंगलवार को सत्र 2025-26 के द्वितीय चरण की न्याय पंचायत स्तरीय स्कूल चलो अभियान व नामांकन रैली का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेहरूनगर तथा कौशल्या देवी प्राथमिक विद्यालय हूसेपुर के बच्चों व समस्त शैक्षणिक स्टाफ के सौजन्य से संयुक्त रुप से किया गया।
इस मौके पर सर्वप्रथम खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेहरूनगर से रवाना किया तथा स्वयं रैली का नेतृत्व करते हुए अपने साथ सिरकोनी ब्लाक के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन क्रमशः विक्रांत जायसवाल, विनय यादव, मनोज यादव तथा नोडल शिक्षक संकुल क्रमशः डॉ. आशीष श्रीवास्तव व अविनाश यादव तथा न्याय पंचायत नेहरूनगर के सभी प्रधानाध्यापकगण को साथ लेकर चलते हुए बच्चों की रैली को मुख्य मार्ग से गांव की बस्ती की ओर ले गये। पूरे रास्ते स्कूल चलो अभियान व नामांकन से सम्बंधित प्रेरणा गीत बजता रहा तथा बच्चे व शिक्षक प्रेरक नारे व जयघोष लगाते हुए आस-पास के निवासियों व अभिभावकों को अपने 6 वर्ष की आयु के बच्चों का निकट के परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराने हेतु जागरूक व प्रेरित किये। अभिभावकों ने भी अपने स्तर से परिषदीय विद्यालयों में अधिक से अधिक नामांकन कराने हेतु प्रयास करने की बात कही।
रैली को सफल बनाने में उक्त दोनों विद्यालयों के बच्चों के साथ उपस्थित प्रधानाध्यापकगण भगेलू राम, विनोद सिंह, राजकुमार यादव, धर्मराज, सुनील सिंह, संघमित्रा, अरुणा सिंह, शिवांकी सिंह, आस्था राजपूत, शिक्षकगण अरुण सिंह, संतोष यादव, अनिल कुमार, सूरज यादव, विनय कुमार, मनीष सिंह, अतुल सिंह, डॉ. प्रतिमा सिंह, शिप्रा सिंह, शिक्षा मित्र क्रमशः आनन्द यादव, किरन श्रीवास्तव, अनुदेशक क्रमशः विजय प्रकाश पाल व मोहम्मद शाकिब आदि का विशेष योगदान रहा। रैली का संचालन न्याय पंचायत नेहरूनगर के नोडल शिक्षक संकुल डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post