Jaunpur News : ​जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रांगण में किये गये पौधरोपण

जौनपुर। जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल वर्मा तथा सचिव पूर्णकालिक जिला प्राधिकरण प्रशांत सिंह के निर्देशन और देश रेख में एक पेड़ मां के नाम के क्रम में जिला प्राधिकरण में भी कई पेड़—पौधों को डॉ दिलीप सिंह डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल द्वारा लगाया गया।
जिला प्राधिकरण के हरे भरे प्रांगण में इन पौधों को लगाने में प्रकाश तिवारी असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल, राजेश यादव, सुनील गौतम, राकेश यादव, कर्मचारीगण जिला प्राधिकरण रूबी सिंह स्टेनो, शिवशंकर सिंह पैरा लीगल वालंटियर का भी पूरा सहयोग रहा। इस मौके पर उपस्थित लोगों को प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक पौधे कागजों की जगह धरती में लगाने का आह्वान करते हुए कहा गया कि महत्वपूर्ण यह नहीं है कि 60—70 लाख पौधे लगाये जायं। आवश्यक यह है कि 1000 पौधे लगाए जाएं और अगले साल में 1000 पूरे के पूरे बचे रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post