जौनपुर। जिले में मिलने वाले मुस्लिम लावारिश शव को दफन करवाने वाली कमेटी लावारिस शव इंतजामिया कमेटी ने सरपतहा थाने से मिला एक शव देर शाम हम्ज़ा चिश्ती स्थित कब्रिस्तान पर दफन करवाया। शव के बारे में पुलिस विभाग से आरक्षी शिवेंद्र यादव ने बताया कि यह शव सुइथाकला गांव के हाइडल के बाउंड्री में मृत मिला था। पोस्टमार्टम के बाद मुस्लिम समुदाय का होने पर कमेटी को सौंपा गया। हुलिया से अधेड़ प्रतीत हो रहा था जिसकी उम्र लगभग 45 साल होगी। कमेटी द्वारा पूरे मुस्लिम रीति रिवाज से इसे हजरत हम्ज़ा चिश्ती स्थित कब्रिस्तान पर दफन करवाया गया। कमेटी के संस्थापक रियाजुल हक ने बताया कि लॉक डाउन के बाद से मुस्लिम शव को दफन करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में यह 163वां शव था।इस मौके पर डॉ आबिद, मास्टर मेराज, इम्तियाज सिद्दीकी, अकरम मंसूरी, नूरुद्दीन मंसूरी आदि मौजूद रहे।
Jaunpur News : सुइथाकला से मिला लावारिश शव किया गया दफन
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment