Jaunpur News : ​प्रमुख सचिव उद्योग ने सीडा क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण

प्रमुख सचिव एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पौधरोपण भी किया
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। औद्योगिक विकास प्राधिकरण सीडा का प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव उद्योग विजय किरण आनन्द ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रमुख उन्होंने हाकिन्स कुकर्स लिमिटेड के फेज-टू के नवनिर्मित प्लान्ट का भी निरीक्षण किया। साथ ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ के साथ हाकिंस कूकर फैक्ट्री एवं सीड़ा कार्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया। लोगों को इसके महत्व को समझाते हुए पौधरोपण के लिए प्रेरित किया।
मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं सीड़ा के उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि कम से कम एक-एक पौधा सभी उद्यमी सहित हर लोगों को लगाने के लिए संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान सचिव औद्योगिक विकास द्वारा सीड़ा क्षेत्र का निरीक्षण भी किया गया। औद्योगिक क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए सीडा प्रशासन को दिशा निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सन्दीप कुमार, सीडा प्रबन्धक संजू उपाध्याय, मोहम्मद शारिक हबीब, औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्रा, उद्यमी बृजेश कुमार, गुलाब चन्द्र पाण्डेय, सन्तोष पाण्डेय, हर्षित सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post