Jaunpur News : मदरसा कुरानिया गोपालापुर मार्ग की दुर्दशा से लोग परेशान

बुढ़हू बाबा से मैनीपुर तक सड़क जर्जर, विभाग मूकदर्शक
जौनपुर। मदरसा कुरानिया गोपालापुर शहरी से लेकर बुढ़हू बाबा होते हुये मैनीपुर तक का सम्पर्क मार्ग बेहद जर्जर हो चुका है। बारिश के मौसम में इस रास्ते की हालत और भी खराब हो गई है जिससे स्थानीय नागरिकों, स्कूली बच्चों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत क्षेत्रवासियों ने बताया कि यह मार्ग वर्षों से मरम्मत की बाट जोह रहा है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। गड्ढों और कीचड़ से भरी इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। मदरसे के बच्चे और अन्य शिक्षण संस्थानों में जाने वाले छात्र-छात्राएं भी काफी प्रभावित हो रहे हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि इस मार्ग की तत्काल मरम्मत करायी जाय, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post