सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारीपुर के डीह गड़वार गांव के सई नदी के तट पर स्थित कारूवीर धाम के परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को विद्वान आचार्या द्वारा विधि-विधान से मंत्रो उच्चारण के साथ पूजन-पाठ करके शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकलकर हिम्मतनगर, नारीपुर, सबेली, सुजानगंज, श्री गौरी शंकर धाम से होते हुए पुन: वापस मंदिर परिसर में पहुंचकर शोभा समाप्त हुई। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, ग्रामवासी सहित श्रद्धालुओं ने पहुंचकर दर्शन पूजन करते हुए चल रहे विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। भगवान भोलेनाथ जी और कारूवीर धाम का जयकारा लगा रहे थे। मंदिर पुजारी सभी श्रद्धालुओं को दर्शन करते हुए प्रसाद वितरण कर रहे थे। इस अवसर पर मनोज द्विवेदी व्यास, आलोक सिंह, प्रवीण सिंह, ग्राम प्रधान अखिलेश्वर मिश्र, प्रदीप सिंह, राज बहादुर बिन्द, फूलचंद बिद, दिनेश विश्वकर्मा, सुरेश चंद्र दुबे, इंद्रदेव बिन्द सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Jaunpur News : कारूवीर धाम में बने नवनिर्मित शिव मन्दिर में स्थापित की गयी शिवलिंग
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment