Jaunpur News : ​विद्युत एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों संग राज्यमंत्री ने की बैठक

जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद्र यादव की अध्यक्षता में निरीक्षण भवन पीडब्ल्यूडी में विद्युत, लोक निर्माण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई।
इस मौके पर विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री जी ने निर्देश दिया कि जनपद की विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो, इसके लिए जिन जगहों पर बार बार टांसफार्मर जलने की शिकायत प्राप्त हो रही हैं, वहां पर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जाए। जहां जर्जर तार बदलने की आवश्यकता हो, वहां प्राथमिकता पर कार्य करते तार बदले जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि मनिहा सबस्टेशन को शीघ्र अति शीघ्र संचालन कराया जाना सुनिश्चित करें।
राज्यमंत्री ने निर्देशित किया कि गलत बिलिंग की समस्या के समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों के साथ आम जनमानस का फोन अनिवार्य रूप से उठाए और व्यस्तता की दशा में कॉल बैक करना सुनिश्चित करें। साथ ही एक व्हाट्स ऐप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पत्रकार बन्धु सहित अन्य को जोड़ा जाय जिससे उन्हें अद्यतन जानकारी, कार्यवाही से अवगत कराया जा सके।
राज्यमंत्री ने निर्देश दिये कि गभिरन के आस पास एक नए सब स्टेशन और शहरी क्षेत्र में पुरानी बाजार के आस—पास नये सब स्टेशन बनाए जाने के लिए जमीन चिन्हित किये जायं। उन्होंने निर्देश दिया कि हुसैनाबाद में ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करते हुए सिपाह, रामघाट क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चले, इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि ट्रांसफार्मर मरम्मत के कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और शासन के निर्देश के अनुसार सभी मानक पूरे कराए और मरम्मत कार्य की रैंडम चेकिंग करायी जाय।
राज्यमंत्री ने जलजीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन ओवर हैड टैंक, कनेक्शन, रेश्टोरेशन सहित अन्य कार्यों की विस्तार से समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि मैनपावर बढाते हुए प्रगति लाये। जिन जगहों पर जमीन न मिलने की समस्या है, सम्बन्धित उपजिलाधिकारी से समन्वय करते हुए जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराये। सीवर कार्य, कनेक्शन आदि की समीक्षा की गयी। उन्होंने अधीक्षण अभियंता पीडब्लूडी को निर्देश दिया कि जिन सड़कों में गड्ढे हो गये हैं, वहां तत्काल गिटटी डलवाना सुनिश्चित करें। साथ ही पीडल्यूडी की सड़क को बिना परमिशन लिए तोड़ने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। आम जनमानस को समस्या का सामना न करना पड़े। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जौनपुर को निर्देश दिया कि नियमित रूप से साफ सफाई करायी जाय। साथ ही इन्डियन आयल कंपनी के प्रतिनिधि से उनके द्वारा पाइप लाइन डालने के दौरान तोडी गयी सड़कों की सूची मांगी गयी।
राज्यमंत्री ने जनपद में चल रहे सेतु निर्माण कार्यों की भी समीक्षा करते हुये निर्देश दिया कि निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीगण शासन के मंशानुरूप गम्भीरतापूर्वक कार्य करते हुए समयबद्व तरीके से कार्य करते हुए योजनाओं को धरातल पर लाने कार्य करें। इस अवसर पर प्रतिनिधि अजय सिंह, एस0ई0 विद्युत रमेश चन्द्र, रामदास सहित एस0डी0ओ0, जे0ई0 सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post