Jaunpur News : ​देवरहा बालक बाबा के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़

माता-पिता एवं गुरू की सेवा ही सच्ची भक्ति: बालक बाबा
नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा क्षेत्र के हैदरपुर गांव में स्थित देवरहा बालक बाबा आश्रम पर गुरुवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। आश्रम पर पहुंचे हजारों भक्तों एवं साधु-सन्तों ने पूज्य सन्त बालक बाबा का दर्शन—पूजन करके शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया।
देवरहा बाबा के परम शिष्य बालक बाबा ने गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर भक्तों के बीच कहा कि माता-पिता एवं गुरु की सेवा करना ही सच्ची भक्ति है। सच्ची आराधना करने वाली भक्ति कभी निष्फल नहीं हो सकती। धन्य है वह देश जहां सत्संग के माध्यम से गुरुओं की आराधना की जाती है। गुरु की सेवा से मनुष्य के लोक परलोक दोनो सुधर जाते है। सर्वे भवन्तु सुखिनः का संदेश देते हुये उन्होंने कहा कि माता पिता एवं गुरु की सेवा निष्काम भाव से करना चाहिए। गाय, ब्राहमण, साधु, संत एवं दीन—दुखियों की सेवा निःस्वार्थ भाव से करनी चाहिए। इस दौरान सैकड़ों भक्तों ने गुरू दीक्षा लिया।
इस अवसर पर जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय, प्रधानाचार्य हवलदार सिंह, संतोष तिवारी, देवानन्द, संतोष सिंह, प्रहलाद यादव, संतोष उपाध्याय, सुधाकर उपाध्याय, ओम प्रकाश सिंह, देवेन्द्र तिवारी, रवि प्रकाश सिंह, प्रधानाचार्य राकेश सिंह, सोनल पाठक, श्याम नारायण जायसवाल सहित हजारों भक्तों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस एवं पीएसी के जवान मौजूद रहे।
आश्रम संचालक मार्कण्डेय सिंह ने गुरु पूर्णिमा महोत्सव में आये श्रद्धालुओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। महोत्सव एवं अनवरत चल रहे भंडारे में अयोध्या, मथुरा, वृन्दावन, प्रयाग, हरिद्वार, काशी से पधारे बड़ी संख्या में साधु, सन्यासियों, भक्तों ने जहां प्रसाद ग्रहण किया, वहीं यथोचित दक्षिणा प्रदान किया। प्रज्ञा चक्षु बाबू बजरंगी सिंह एवं छोटे सरकार ने भजन प्रस्तुत करके लोगों को भाव—विभोर कर दिया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post