Jaunpur News : ​जौनपुर में भव्य आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ ईएएसई मॉड्यूल

जौनपुर। जनपद ने एक बार फिर चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। ईएएसई मॉड्यूल का आयोजन रविवार को कुल्हनामऊ में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस शैक्षणिक कार्यक्रम में देश और प्रदेश के प्रख्यात पेडियेट्रिक न्यूरोलॉजी विशेषज्ञों ने भाग लिया जिन्होंने इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) जैसे गम्भीर विषय पर अपने बहुमूल्य विचार और अनुभव साझा किये।
इसी क्रम में डॉ. वसंत खलटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष आईएपी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में पाये जाने वाले जापानी इंसेफेलाइटिस बीमारी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया। वहीं डॉ. अशोक राय वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ वाराणसी ने रेबीज के बारे में अध्ययन एवं उपचार के बारे में बताया। साथ ही डॉ. अनुप कुमार अलीगढ़ एवं डॉ. कोनिका बंसल लखनऊ ने अपने विचार में महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद डा. एच.पी. सिंह पूर्व विधायक ने जौनपुर के पेडियेट्रिक एसोसिएशन के इस कार्यक्रम की सराहना किया। इसी क्रम में डॉ. डी.एम. गुप्ता अध्यक्ष एओपी उत्तर प्रदेश, डॉ. डी.के. भगवानी सचिव, डॉ. राजेन्द्रन श्रीवास्तव कार्यकारी बोर्ड सदस्य सीआईएपी उत्तर प्रदेश भी मंच पर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद सिंह, डॉ. तेज सिंह, डॉ. अशोक यादव, डॉ. अजीत कपूर, डॉ. अरविन्द सिंह, डॉ. फैज़ अहमद, डॉ. मुकेश शुक्ल, डॉ. जैश सिंह, डॉ. लालजी प्रसाद सहित जनपद के अधिकांश बाल रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सरोज यादव एवं संचालन डॉ. विपुल सिंह, डॉ. गुंजन पटेल एवं डॉ. डी.के. यादव ने संयुक्त रूप से किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post