मुफ्तीगंज, जौनपुर। स्थानीय बाजार में स्थित रामजानकी मंदिर के समीप गुरूवार को दोपहर लगभग 12 व्यापारी एकत्रित हुये जो बिजली विभाग के द्वारा लगातार बिजली संचालन की समस्या में कमी को लेकर आक्रोशित दिखे। लोगों में काफी गुस्सा नजर आया। लोगों का कहना है कि शासन द्वारा बिजली संचालन की व्यवस्था 18 घंटे के नीचे नहीं होनी चाहिए लेकिन हमारे यहां पर बिजली 8-9 घंटे से ऊपर नहीं मिल रही है। जब भी जूनियर इंजीनियर गुंजन यादव से बात की जाती है तो वह हमेशा हम लोगों को धमकाते रहते हैं कि तुम्हारे लोड कितना है? मैं आकर चेक करूंगा। उसके बाद कार्रवाई करूंगा जिससे लोगों में जूनियर इंजीनियर गुंजन यादव को लेकर काफी नाराजगी है। लोग हाथ में जेई हटाओ, बिजली विभाग मुरादाबाद व बिजली व्यवस्था सुधारो लिखा हुआ दख्ती लिये हुये मुर्दाबाद का नारा लगाये। साथ ही मांग किये कि जूनियर इंजीनियर का यहां से तबादला किया जाय और बिजली व्यवस्थाओं की बहाली सही तरीके से की जाय।
वहीं ग्राम प्रधान का कहना है कि हमारे व्यापारियों को बिजली नहीं मिलेगी तो व्यवसाय कैसे करेंगे? व्यवसाय बिजली के भरोसे ही है और हम लोग व्यवसायिक बिजली उपभोक्ता हैं। हम लोगों को तो और भी अच्छे तरीके से बिजली की व्यवस्थाएं मिलनी चाहिए लेकिन विभाग द्वारा हमेशा व्यवसाइयों को प्रताड़ित किया जाता है। चाहे वह बिजली की संचालन की व्यवस्था को लेकर हो, चाहे बिजली के बिल की व्यवस्था को लेकर हो, चाहे वह राजस्व वसूली की बात हो, बिजली विभाग हमेशा हमारे व्यवसाइयों को प्रताड़ित करता है। इसके बाद भी हम बिजली की व्यवस्थाओं को लेकर परेशान हैं। आज बिजली विभाग से दुखी होकर हम लोग सड़क पर उतरे हैं। साथ ही चेतावनी भी दिया कि अगर बिजली विभाग बिजली की व्यवस्था को 2 दिन में सुधारने में सफल नहीं होता है और हमारी मांगों को पूरा नहीं करता है तो हम इस धरने को जिले स्तर पर करने को मजबूर होंगे।व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद मोदनवाल का कहना है कि व्यवसाइयों के लिए एक अलग मुफ़्तीगंज का फीडर बनाया जाए या तो एक नया बिजली घर बनाया जाए जिससे हम लोगों को बिजली सुगमता से उपलब्ध होती रहे और ट्रिपिंग की समस्या न हो।
इस अवसर पर उदियासन उर्फ मुफ्तीगंज के ग्राम प्रधान दिलीप मोदनवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद मोदनवाल, सचिन गुप्ता, विशाल मोदनवाल, गुड्डू अग्रहरि, शीतला प्रसाद अग्रहरि, कपिलदेव मोदनवाल, गौरीशंकर, उर्मिला देवी, सत्य प्रकाश, बंटी सोनी, भागीरथी मोदनवाल, विवेक मोदनवाल, पिंटू गुप्ता, वीरेंद्र चौरसिया, दिलीप सोनकर, रतन जायसवाल, प्रवीण हीरु, आकाश गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इसके बाबत जनपद के खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता से बात की गयी तो उनका कहना है कि मैं बिजली की बहाली के लिए पूर्णता प्रयास कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि एक-दो दिन में बिजली की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चालू हो जाएंगे। यहां पर करंट ट्रांसफार्मर 200 की कुछ कमी थी जिसको 300 का दो लगा दिया गया और एक लग जायेगा।
Post a Comment