Jaunpur News : ​बहुउद्देशीय मत्स्यजीवी सहकारी समिति लिमिटेड चकवां की बैठक 25 को

जौनपुर। न्याय पंचायत भकुरा में गठित होने वाली बहुउद्देशीय मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड चकवां की मुख्य प्रवर्तक किरन बिन्द ने बताया कि 25 जुलाई दिन शुक्रवार को करंजाकला विकास खण्ड क्षेत्र के चकवां में उनके निजी आवास पर समिति गठन की प्रथम बैठक होगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 1 व 7 अगस्त को क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय बैठक का आयोजन भी प्रस्तावित है। उन्होंने न्याय पंचायत के समस्त लोगों से अपील किया कि समिति की बैठक में प्रतिभाग करके अपना मार्गदर्शन करें।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post