Jaunpur News : ​राज्यमंत्री गिरीश यादव ने 171.49 लाख की छह सड़क परियोजना का किया शिलान्यास

जौनपुर। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित/मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत 104.41 लाख की लागत से चार सड़क परियोजना एवं चीनी मिल परिक्षेत्र में कृषि विपणन में एक मुश्त योजना के अंतर्गत दो संपर्क मार्ग के पुनः निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इन दोनों संपर्क मार्ग के पुनः निर्माण कार्य की अनुमानित लागत लगभग रुo 67.08 लाख है।
जिन सड़कों का शिलान्यास किया, उसमें प्रमुख रूप से परमानतपुर में मैहर देवी ओलन्दगंज मार्ग से सपना आइस्क्रीम होते हुए रूहट्टा तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य, अनुमानित लागत रूo 46.52 लाख, मैहर देवी ओलंदगंज मार्ग से भैंसासुर मंदिर तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य, अनुमानित लागत रूo 15.99 लाख, नखास में हिचकी चाट की दुकान से चांदनी मैचिंग सेंटर तक व फल वाली गली के सामने से बेनी राम की पुरानी दुकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य, अनुमानित लागत रूo 26.70 लाख, नखास वार्ड में विसर्जन घाट से पूर्व सांसद केपी सिंह के मकान से होते हुए अनिल कुमार के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य, अनुमानित लागत रूo 15.20 लाख, कनवरिया प्रथम भाग संपर्क मार्ग के पुनः निर्माण कार्य अनुमानित लागत रूo 31.90 लाख, कनवरीया द्वितीय भाग संपर्क मार्ग के पुनः निर्माण कार्य अनुमानित लागत रूo 35.18 लाख है।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डा. कमलेश निषाद, अजय यादव, अजय सिंह, सभासद सतेंद्र सिंह मुन्ना, सभासद सिप्पिन सिंह, जय सिंह, चुनमुन सिंह, नन्द लाल यादव, राजेन्द्र मौर्य, बसन्त प्रजापति, दीपक मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, जटाशंकर, शिवकुमार मौर्या सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post