खुटहन, जौनपुर। जनपद सदर विधानसभा क्षेत्र के दो गांवों में सैकड़ों किसान सहित स्थानीय लोग ट्रांसफार्मर को लेकर पिछले 15 दिन से परेशान थे। सत्ता पक्ष के नेताओं से लेकर अधिकारी तक को लोगों ने जानकारी दिया। शासन तक शिकायत नोट कराया। इसके बावजूद किसी ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सपा सांसद के प्रतिनिधि मनोज मौर्य को दिया तब जाकर किसी तरह नया ट्रांसफार्मर लगा पाया। सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के प्रतिनिधि मनोज मौर्य ने एक्सईएन से फोन करके ग्राामवासियों को गर्मी और पानी के लिये राहत दिला दिया। जला ट्रांसफार्मर बदलवाया गया और उसकी जगह नया ट्रांसफार्मर लगवाकर ही दम लिया। ट्रांसफार्मर लगने से क्षेत्र में लोगों के खुशी की लहर दौड़ गयी। विदित हो कि इस इलाके सामान्य जातियों के अलावा पिछड़ी जातियों के लोग भी निवास करते हैं। इस समय धान की रोपाई को लेकर जहां किसान परेशान थे। वह उमश भरी गर्मी से हर कोई अपने ही घरों में उबल रहा था। दोनों गांव के प्रधान और तमाम लोग बिजली विभाग के अधिकारियों से लेकर जिलाधिकारी तक शिकायत कर ट्रांसफार्मर लगवाने के लिये हर संभव कोशिश कर लिया। साथ ही क्षेत्र में जिला मुख्यालय के प्रतिनिधियों यहां तक कि प्रदेश के मंत्री तक भी अपनी पीड़ा पहुंचायी लेकिन उनकी समस्या का समाधान विभागीय अधिकारी यह कहकर नहीं कर रहे थे कि ट्रांसफार्मर की उपलब्धता नहीं है। ऐसे में लोग रात के समय रोशनी के लिये भी तरस रहे थे। इसके बाद सांसद प्रतिनिधि को जानकारी ग्रामीणों ने दिया जिसके बाद संसद से बातचीत करने के बाद एक्सईएन बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर लगवाकर ग्रामीणों को राहत राहत लिया। ट्रांसफार्मर लग जाने से किसान खुश हो गये। खेतों में रोपाई का काम होने लगा और लोगों को गर्मी से भी राहत मिल गयी। ग्रामीणों ने सपा सांसद को धन्यवाद भी दिया।
Jaunpur News : ग्रामसभा नदौली एवं मद्रास पट्टी में 15 दिन बाद लगा ट्रांसफार्मर
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment