Jaunpur News : ​टीडी कॉलेज में प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई से

जौनपुर। प्रदेश में अनुशासन एवं शिक्षण के लिए प्रसिद्ध महाविद्यालय टीडी कॉलेज जौनपुर में प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई 2025 से प्रारंभ होगा। सभी छह संकायों कला, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि, शिक्षा एवं विधि संकायों में स्नातक, स्नातकोत्तर स्तर पर उच्च गुणवत्तायुक्त प्रयोगशाला, विभागीय पुस्तकालय, केंद्रीय पुस्तकालय, रोवर्स रेंजर्स, एनसीसी, एनएसएस के साथ-साथ आउटडोर तथा इंडोर स्टेडियम के माध्यम से खेलों में भी उच्च स्तर की सुविधायें उपलब्ध होने के साथ-साथ सम्पूर्ण परिसर वाई-फाई से सुसज्जित है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समग्रता के साथ प्रोत्साहन प्रदान किए जाते हैं। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर राम आसरे सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा 10 से 12 जुलाई तक सम्पन्न होगा। परीक्षा तिथि और समय सहित विस्तृत विवरण, प्रवेश पत्र महाविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड है। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए समस्त विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ निर्धारित समय पर महाविद्यालय में उपस्थित होकर प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है। महाविद्यालय में प्रवेश प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार पर होगा, जिसका सम्पूर्ण महाविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकेगा। समस्त विद्यार्थियों को समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post