चोलापुर, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र के महदा गांव में स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित समर कैंप का मंगलवार को समापन हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) नागेन्द्र सरोज के नेतृत्व में आयोजित विशेष समर कैंप में विभिन्न विषयों पर शैक्षिक गतिविधियां, पोस्टर मेकिंग, कहानी लेखन और भाषण प्रतियोगिता जैसी रचनात्मक गतिविधियां आयोजित कर बच्चों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया गया।
विदित हो कि करीब एक महीने तक चले इस कैंप में बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए खेल, योग, व्यायाम और शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन हुआ जिससे छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच इसका विशेष उत्साह देखने को मिला। कैंप प्रशिक्षक रीता देवी व पुष्पा कुमारी के मार्गदर्शन में छात्र/छात्राओं ने खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी शिव नारायण सिंह ने छात्र/छात्राओं से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के साथ समर कैंप का समापन किया।खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) नागेन्द्र सरोज ने समर कैंप की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि बच्चों और शिक्षकों का उत्साह सराहनीय रहा। भविष्य में ऐसे आयोजनों को और बेहतर तरीके से किया जाएगा। वहीं अभिभावकों ने नियमित शैक्षिक सत्र में भी इस प्रकार की रचनात्मक और खेलकूद गतिविधियों को शामिल करने की मांग किया। अभिभावकों का कहना था कि इससे बच्चों का न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि पढ़ाई के प्रति उनकी रुचि भी बढ़ती है।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मुमताज अली, ग्राम प्रधान मनोज सिंह, आंगनवाड़ी उषा सिंह, स.अ जय प्रकाश, विनोद चंद, अरविंद कुमार सिंह, सफाईकर्मी संजय, रसोईया श्याम सुंदर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment