Jaunpur News : ​डोभी में शीघ्र शुरू होगा खेल मैदान का निर्माण कार्य: गिरीश चन्द्र

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने पंचायत भवन व खाद्यान्न केन्द्र का किया लोकार्पण
डोभी, जौनपुर। केराकत तहसील के डोभी ब्लॉक स्थित बरामनपुर गांव के नवनिर्मित पंचायत भवन और खाद्यान्न केन्द्र का लोकार्पण प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मन्त्री गिरीश चंद्र यादव ने किया। साथ ही केन्द्र और प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि जल्द ही यहां फिर आऊंगा। खेल मैदान के निर्माण कार्य का शिलान्यास करूंगा। कुछ तकनीकी कारणों के चलते कई जिलों में मिनी स्टेडियम की स्वीकृति नहीं हो सकी है। वह गतिरोध जल्द ही दूर कर लिया जाएगा तब निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।
श्री यादव ने आगे कहा कि ग्राम प्रधान संजय सिंह, उद्यमी प्रदीप सिंह आदि की पहल पर इस ग्रामसभा में खेल मैदान के लिए मैं सक्रिय हुआ। यह ग्राम पंचायत ऐसी जगह स्थित है जहां से दर्जनों गांवों के लोग जौनपुर, वाराणसी और आजमगढ़ के लिये गुजरते हैं। यहां के खेल मैदान अथवा मिनी स्टेडियम का लाभ सैकड़ों युवा प्रतिभाओं को निखारने का सहभागी बनेगा। यहां के सरोवर के सुन्दरीकरण के लिये जिला प्रशासन से कह दिया गया है जो मनरेगा योजना से पूरा होगा। हाई मास्ट लाइट भी जल्द लग जायेगी।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष मछलीशहर डा. अजय सिंह, ब्लाक प्रमुख केडी सिंह, उद्यमी प्रदीप सिंह, पूर्व विधायक केराकत गुलाब चन्द्र सरोज के अलावा कार्यक्रम संयोजक/प्रधान संजय सिंह ने भी मुख्य अतिथि के स्वागत के बाद अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर समाजसेवी मिथिलेश सिंह, भानु प्रताप सिंह, डॉ नरसिंह बहादुर सिंह, पूर्व सरपंच कपिलदेव सिंह, मेवा यादव, दिलीप सिंह, भीमपुर प्रधान संतोष कुमार समेत तमाम गांवों के प्रधान, जिला एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post