Jaunpur News : ​नाली का पटिया हटाकर सफाई की मांग

चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम के मंहगूपुर क्षेत्र में नाली की सफाई न होने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। मजबूरी में दर्शन करने आने वाले लोग नाली के पानी से होकर दर्शन करने जा रहे हैं जिससे दर्शनार्थियों में रोष व्याप्त है। वहीं अगल-बगल के स्थानीय दुकानदारों के लिये मुसीबतें बढ़ गयी हैं। नाली के पानी से गुजरना उनकी दिनचर्या बन गयी है। माला, फूल, प्रसाद की खरीददारी करने के लिये दर्शनार्थियों को नाली के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। चंद्रशेखर गुप्ता, रामजीवन, मनोज यादव, पवन कुमार आदि ने कहा कि नाली पूरी तरह से गंदगी से भरी हुई है कि नाली का पटिया हटाकर विधिवत सफाई ज़ब तक नहीं होगी तब तक सुधार नहीं होगा। गन्दा बदबूदार पानी रास्ते पर बह रहा है। सफाईकर्मी पटिया हटाकर सफाई नहीं कर रहे है जिससे इस क्षेत्र समस्या बनी हुई है। क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका से जल्द से जल्द नाली की साफ़ सफाई कराने की मांग किया जिससे नाली का गंदा पानी सड़क मार्ग पर न बहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post