बदलापुर, जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने स्थानीय विकास खंड के देहुरा गांव में जल जीवन मिशन के तहत कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि निर्माण कार्य अभी चल रहा है। कार्यदायी संस्था एफकॉन ने बताया कि कनेक्शन का कार्य हो रहा है। पाइप लाइन को जोड़ने का कार्य अभी अवशेष है। 650 के सापेक्ष लगभग 355 लाभार्थियों को नल का कनेक्शन देने का कार्य किया गया है। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान से पाइप लाइन कनेक्शन, पानी की सप्लाई, परियोजना के प्रगति आदि के सन्दर्भ में फीडबैक भी लिया और कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि प्राइमरी स्कूल सहित सभी सरकारी भवनों में कनेक्शन अनिवार्य रूप से कर दिया जाय। उन्होंने कहा कि यह योजना शासन तथा प्रधानमंत्री जी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है स्वच्छ पेयजल से लोग बीमार नही होंगे। जो भी कार्य अवशेष है, उन्हें माह जुलाई तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाय और जो भी सड़के खोदी गई है, उसे शासन के निर्देशों के क्रम में मानक के अनुरुप रिस्टोर/रिपेयर कर दिया जाय।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सिंगरामऊ बदलापुर स्थित जल जीवन मिशन के अन्तर्गत स्थापित प्री-कास्ट यार्ड का भी निरीक्षण किया जहां ओवर हेड टैंक की संरचना का निर्माण हो रहा था। इस दौरान पाया गया कि लगभग 98 ओवर हेड टैंक का निर्माण हो गया है तथा अवशेष पर कार्य हो रहा है जो माह दिसम्बर तक पूर्ण होना प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने ओवर हेड टैंकों की क्षमता आदि के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए कार्यदायी संस्था एफकॉन के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि कार्य को गति दीजिए तथा जितने भी ओवर हेड टैंक की संरचना का निर्माण कार्य हो चुका है, उन्हें निर्धारित साइट पर लगा दिया जाय।इस दौरान कार्य स्थल पर जितने भी श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये, उनके श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, बीमा आदि के सन्दर्भ में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया गया कि श्रमिकों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अन्तर्गत पंजीकरण भी कराया जाय। उन्होंने श्रमिकों से संवाद करते हुये बताया कि जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत व्यापक स्तर पर ओवर हेड टैंक का निर्माण कराया जा रहा है। कार्य को गति देने के निर्देश दिये गये हैं जिससे कार्य ससमय पूर्ण हो सके।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल निगम महेंद्र राम, उपजिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह, खंड विकास अधिकारी सहित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि ग्राम प्रधान और ग्रामीण उपस्थित रहे।
Post a Comment