Jaunpur News : ​डा. क्षितिज शर्मा अध्यक्ष, संजय श्रीवास्तव प्रबन्धक एवं डा. विनोद कन्रौजिया संरक्षक चुने गये

जौनपुर। भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार सरस्वती विद्या मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारीनाथ के प्रांगण में नवीन समिति के गठन को लेकर सोमवार को बैठक हुई जहां चुनाव अधिकारी के रूप में शशिकांत जी उपस्थित रहे। इस मौके पर अतुल सिंह ने अध्यक्ष पद हेतु वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. क्षितिज शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर संदीप सिंह एवं हर्षवर्धन गुप्त ने समर्थन किया। तत्पश्चात् डा. क्षितिज शर्मा को सर्वसम्मत से विद्यालय के नवीन समिति का अध्यक्ष चुन लिया गया जिस पर उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। साथ ही नवचयनित अध्यक्ष डा. शर्मा ने नयी प्रबन्ध कार्यकारिणी समिति की घोषणा कर दी।
घोषणा के अनुसार वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विनोद कन्नौजिया को संरक्षक और संजय श्रीवास्तव एडवोकेट को प्रबन्धक चुना गया। संजय श्रीवास्तव को पुन: प्रबन्धक चुना गया जो दूसरे व्यक्ति हैं जिनको प्रबन्धक जैसे महत्वपूर्ण पद का पुन: दायित्व सौंपा गया। इसके अलावा वरिष्ठ समाजसेवी राकेश श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, वन्दना सरकार सह प्रबन्धक, हर्षवर्धन जी कोषाध्यक्ष, कंचन सिंह प्रान्तीय प्रतिनिधि एवं प्रधानाचार्य गणेश दत्त उपाध्याय पदेन सदस्य चुने गये। साथ ही दिवाकर पाठक, दिनेश कुमार, विजय सोनकर, संदीप सिंह एवं अतुल सिंह कार्यकारिणी सदस्य चुने गये। इस पर उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। अन्त में प्रबन्धक संजय श्रीवास्तव एडवोकेट ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप लोगों की उम्मीद पर पुन: खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post