Jaunpur News : बदलापुर में आयोजित समाधान दिवस में डीएम—एसपी ने सुनीं फरियाद

बदलापुर, जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ की उपस्थिति में स्थानीय तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान ज़िलाधिकारी के समक्ष सरायहरखु परगना रारी निवासी जय शंकर द्वारा अवैध कब्जा हटवाने के संबंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिस पर उन्होंने तहसीलदार बदलापुर को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इनामीपुर परगना रारी निवासी दयाशंकर द्वारा चकमार्ग के सीमांकन संबंध में वीरभानपुर निवासी कृपाशंकर यादव द्वारा चकमार्ग के सीमांकन संबंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को जाँच कर चकमार्क की पैमाइश करने का निर्देश दिया।
ग्राम भूला हरिहरपुर सिंगरामऊ निवासी प्रेमशंकर मिश्र द्वारा कोटेदार द्वारा राशन न देने की शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिस पर जिलाधिकारी ने आपूर्ति निरीक्षक को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। सुक्खू निवासी कमालपुर ने बताया कि खतौनी में उनका नाम त्रुटिपूर्ण था जिसको लेकर उनके द्वारा कई बार लेखपाल के पास सही कराने के लिए आवेदन किया गया परन्तु लेखपाल द्वारा सही नही कराया गया जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल प्रकरण का निस्तारण कराये और लेखपाल के प्रति कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
सुनील यादव निवासी ग्राम बेसार विकास खण्ड महराजगंज तहसील बदलापुर ने जन्म मृत्यु पंजीकरण के संबंध में आवेदन किया था परन्तु उन्हें जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हुआ जिस पर जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया गया जिसका जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र बनवाया। मौके पर ही जिलाधिकारी ने सुनील यादव का जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया।
इसी प्रकार भूमि विवाद, राजस्व, पेंशन सहित अन्य शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इसका निस्तारण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनते हुये निर्देशित दिया कि सम्बन्धित अधिकारीगण मौके पर जाकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को प्राथमिकता पर निस्तारित करें। इस दौरान कुल 110 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें से 13 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, उपजिलाधिकारी योगिता सिंह, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान ने तहसील केराकत में जनसमस्याएं सुनकर निस्तारण किया। वहीं अन्य तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया तथा शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post