Jaunpur News : ​गांव की सुख-समृद्धि के लिये ग्रामीणों ने किया पूजन-हवन

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। धर्मापुर विकास खण्ड के मनिहां गोविंदपुर गांव में ग्रामीणों ने भंडारे के साथ पूजन, अर्चन, हवन का कार्यक्रम हुआ जहां गांव सहित आस-पास गांव के तमाम लोग भी मौजूद रहे। बता दें कि गांव में स्थित करुआसन डीह बाबा के मंदिर प्रांगण में पिछले 15 वर्षों से 30 जून को भंडारे का आयोजन किया जाता है। गांव के कई लोगों की अकाल मौतें हो गई थीं जिसके बाद से ग्रामीणों ने डीह बाबा की पूजा और भण्डारा कार्यक्रम की शुरुआत की है। हर वर्ष एक दिन पहले से अखंड रामायण पाठ की शुरुआत होती है जिसके बाद हवन पूजन किया जाता है। अंत में प्रसाद वितरण किया जाता है जिसमें गांव के लोग काफी उत्साह से पूजा में शामिल होते हैं। ग्रामीणों के अनुसार जब से गांव में यह पूजा कराई जा रही है तब से गांव में शांति बनी हुई है और लोग खुशहाल हैं। यह पूजा आपसी भाईचारे की मिसाल भी कही जा सकती है जिसमें अल्पसंख्यक वर्ग के लोग भी अपना सहयोग देते हैं। इस अवसर पर विनीत शर्मा, विजय दुबे, अजय शर्मा, संजीव सिंह, रोहित दुबे, नागेन्द्र राजभर, नितीश दुबे, महेश शर्मा, जोगिंदर सरोज, फजरूद्दीन अहमद, जंग बहादुर सिंह, अखिलेश शर्मा, मोनू दुबे, बदरुद्दीन, जय प्रकाश दुबे, अंकित दुबे, सोनू दुबे, उत्तम सिंह, अंशु गौड़ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post