Jaunpur News : ​सद्भावना क्लब ने जरूरतमन्दों को वितरित किया उपयोगी वस्त्र

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के भटहर ग्राम पंचायत भवन में सद्भावना क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान के नेतृत्व में 2 हज़ार उपयोगी वस्त्रों का वितरण जरूरतमंदों को किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान ने कहा कि ऐसे आयोजन सद्भावना क्लब हमेशा करता रहता है जिससे जरूरतमंदों की मदद होती रहे। निवर्तमान अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा कि सद्भावना क्लब अपने स्थापना वर्ष से ही समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों के लिए काम करती है। सचिव विनीत गुप्ता ने कहा कि क्लब के सभी सदस्य उपयोगी वस्त्र को एकत्र करके पात्र लोगों को चिन्हित करके उन्हें वितरित करती है।
इसी क्रम में एडीओ/सचिव अनिल सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये कार्यक्रम को जीवन से जुड़ा बताया। संयोजक/सह सचिव हर्ष माहेश्वरी ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए इसे पुण्य का कार्य बताया। कार्यक्रम का संचालन सचिव विनीत गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विजय अग्रवाल, एडवोकेट रविकान्त जायसवाल, हाजी सैयद फरोग अहमद सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post