Jaunpur News : ​जिला कारागार में बन्दियों संग अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया योग

जौनपुर। न्यायालय जौनपुर, कारागार मुख्यालय लखनऊ एवं जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के निर्देशानुसार जिला कारागार में 15 से 21 जून तक साप्ताहिक योग शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के अंतिम दिवस एवं 11वें 'अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कारागार में प्रातः समय 6ः15 बजे से 8 बजे तक योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। योगाचार्य वैद्यराज हरिदास व योग प्रशिक्षक नित्यानन्द पाण्डेय ने कारागार के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं बन्दियों को योगासन व विभिन्न प्रकार के प्राणायाम करवाये और बन्दियों को योग के माध्यम से नैतिक एवं आध्यात्मिक विकास का महत्व भी बताया।
उक्त अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चीफ एलएडीसीएस अनिल सिंह, एल०ए०डी०सी०एस० सदस्य डा० दिलीप सिंह, अनुराग चौधरी, प्रकाश तिवारी सहित न्यायालय के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे। जेल अधीक्षक डा० विनय कुमार, जेलर अजय कुमार, उपकारापाल  धर्मेन्द्र सिंह, सुभाष चन्द्र पाण्डेय, नन्द किशोर, सुषमा शुक्ला, प्रधान सहायक खलीक अहमद, शिक्षा अध्यापक प्रदीप अस्थाना सहित कारागार के अन्य कर्मचारियों द्वारा भी योग कार्यक्रम में भाग लिया गया। जेल अधीक्षक ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद देते हुये कार्यक्रम का समापन कराया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post