Jaunpur News : ​पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रामेष्ट एमवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल वेलवार के परिसर में विद्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार मिश्र की देखरेख में पुलिस की पाठशाला का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि अतिश कुमार सिंह (एसपी ग्रामीण) से मुखर होकर संवाद किया। बच्चों के प्रश्नों में आधुनिक शिक्षा और पुलिस के प्रति सामाजिक समायोजन की झलक दिखी, जिसका सराहना करते हुए एसपी ग्रामीण ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और भारतीय कानून व्यवस्था को भी समझाया। एसपी ग्रामीण के कर कमलों से सत्र-2024 की टापर स्नेहा पटेल, 2025 के टापर आशीष कुमार पाण्डेय को पुरस्कृत किये। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीकान्त मिश्र के साथ सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं ने बच्चों की देखरेख किया। संचालन रामचन्द्र मिश्र ने किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post