Jaunpur News : ​शाही किले में हुआ 'एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिये योग' कार्यक्रम

प्रभारी मंत्री के अलावा एमपी, एमएलसी, डीएम, एसपी, सीडीओ सहित तमाम लोगों की रही उपस्थिति
जौनपुर। 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 जिसका थीम 'एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिये योग' का मुख्य कार्यक्रम जनपद के शाही किला में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीब उन्मूलन, ऊर्जा, अतिरिक्त ऊर्जा ए.के. शर्मा, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य एवं गन्ना आयुक्त/नोडल अधिकारी प्रमोद उपाध्याय एवं जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चद्र, पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अन्य ने द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में 11वें 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' पर शाही किले में प्रधानमंत्री के 'एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग' पर प्रेरणादायी उद्बोधन सुना गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आइये, शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने हेतु 'योग' को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनायें व दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" पर आये अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि योग से न सिर्फ शरीर बल्कि मस्तिष्क भी स्वस्थ होता है, यह आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का साधन है।
इस अवसर पर पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ठ, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, परियोजना निदेशक केके पाण्डेय, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. कमल, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (आयुष) सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इसी क्रम में शहर में लोहिया पार्क, टी.डी. कालेज, पुलिस लाइन, इंग्लिश क्लब, मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय के अलावा समस्त तहसीलों, ब्लॉक एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, ग्राम पंचायत एवं अमृत सरोवर पर योग प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास कराया गया। साथ ही विकास खण्ड परिसर में विधायक मड़ियाहूं डा0 आरके पटेल और बदलापुर के बहरापुर पार्क में विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र की उपस्थिति में योगाभ्यास कराया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post