चंदवक, जौनपुर। वाराणसी जनपद के सिंधोरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती जो क्षेत्र के एक पीजी कॉलेज की छात्रा है को एक शादीशुदा युवक ने बहलाफुसला कर मंदिर में ले जाकर जबरन मांग में सिंदूर डालकर वीडियो बना लिया। वीडियो प्रचलित करने की धमकी दे शादी का दबाव बना रहा है। पीड़िता व उसके परिजनों को धमकी दे रहा है, जिससे परेशान पीड़िता के पिता ने रविवार को पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि वाराणसी जनपद के सिंधोरा थाना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी शादीशुदा अवनीश यादव पुत्र दूधनाथ मेरी बेटी जो रतनूपुर स्थित पीजी कॉलेज में पढ़तीं है को बहला फुसला मंदिर में ले जाकर जबरन मांग में सिंदूर डालकर वीडियो बना लिया। वीडियो प्रचलित करने की धमकी देकर शादी का दबाव बना रहा है। दो अन्य बेटियों के फोन पर कॉल कर धमकी देते हुए शादी करवाने के लिए दबाव बना रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।Jaunpur News : मांग में जबरन डाला सिंदूर, बनाया वीडियो
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment