Jaunpur News : ​समाजसेवा पुनीत कार्य : सांसद सीमा द्विवेदी

जौनपुर। सोमवार को वृद्धा आश्रम सैयदपुर सुक्खीपुर में स्व. सभाजीत सिंह (पुराबलई, बदलापुर) के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर वृद्धाश्रम में वृद्धों को साड़ी, कपड़ा एवं मिष्ठान वितरित करते हुए सांसद ने कहा कि वृद्धजन की सेवा ही असली पुनीत कार्य है। इस अवसर पर स्व. सभाजीत सिंह के पुत्र केशव सिंह आदर्श प्रधानाध्यापक की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अवसर पर इस प्रकार का दान पुण्य करना ही मानवता है। सांसद ने बृद्धजनों का हाल चाल पूंछा और वृद्धजनों के सुविधा हेतु शीघ्र ही वाहन देने की घोषणा की।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल उपस्थित होकर श्रद्धांजलि देते हुए वृद्धों का हालचाल लिया। केशव सिंह द्वारा आश्रम में उपस्थित सभी लोगों को भोजन कराया गया। इस अवसर शिक्षक संघ से डॉ. संतोष कुमार तिवारी, केशव प्रसाद सिंह, सत्येंद्र सिंह राणा, डॉ. अरविंद प्रकाश सिंह, डॉ. मनोज सिंह, राकेश सिंह, शिवम सिंह, विक्रम सिंह, युवराज सिंह, वेदप्रकाश सिंह, विजय कुमार, अभिषेक सिंह, भाजपा नेता मनोज द्विवेदी व्यास, संतोष उपाध्याय, बृद्धा आश्रम संचालक रवि चौबे, महिमा चौबे उपस्थित रही।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post