Jaunpur News : ​घर में अकेली रह रही महिला को पड़ोसी मनबढ़ कर रहे परेशान

जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सरायपोख़्ता चौकी अंतर्गत मोहल्ला अहमद खां मंडी निकट शैल शिक्षा मंदिर की रहने वाली अर्चना मौर्या ने आरोप लगाया कि वह उक्त क्षेत्र में कच्चा मकान टीनशेड डालकर अपना जीवन यापन कर रही है। इसमें किसी का कोई हस्तक्षेप नहीं है परन्तु मोहल्ले के कुछ मनबढ़ किस्म के लोग आये दिन परेशान करने के इरादे से उसके टीनशेड के सामने पेशाब आदि के साथ अश्लील हरकत करते रहते है। यहां तक कि इन दबंगों के बच्चे जब किकेट खेलते हैं तो गेंद आने पर प्रार्थिनी को गांली देकर मांगते हैं। उक्त प्रकरण से पीड़िता सहित परिवार के सदस्य काफी परेशान हो गये हैं। घटना 10 जून की रात लगभग 8.30 बजे की है जहां उक्त मनबढ़ों के बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे कि अचानक बाल टीनशेड पर आ गया जिसको गाली देते हुये मांगने लगे। जब इसका विरोध किया तो वह सब एक राय होकर 40—50 की संख्या में भीड़ इक‌ट्ठा करके टीनशेड पर हमला कर दिये जहां पीड़िता के पति श्याम लाल मौर्या, देवर कन्हैया लाल मौर्या सहित 5 साल का बच्चा सिद्धार्थ मौर्या थे। पति एवं देवर से मारपीट करते हुये हमलावर पीड़िता का मंगलसूत्र भी छीनने का प्रयास किये। शोर मचाने पर टीनशेड पर ईंट—पत्थर फेंकते हुये बाहर खड़ी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त करते हुये चले गये जो जाते समय जानमाल की धमकी भी दिये। अगले दिन लिखित शिकायती कोतवाली पुलिस को दिया गया जहां उल्टे मुल्जिमान ही पीड़िता को फर्जी एससी/एसटी के मुकदमा में फंसाने की धमकी देने लगे। वहीं थाना स्तर से कोई कार्यवाही नहीं की गयी और न ही विवेचना की गयी जिससे पीड़िता और परेशान है। हताश व निराश होकर पुलिस अधीक्षक से मिलकर लिखित शिकायत करते हुये पीड़िता ने न्याय की गुहार लगायी है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post