Jaunpur News : ​रामपुर पुलिस ने क्रूरतापूर्वक बांधकर लादे गये 5 गोवंशों संग तस्कर को किया गिरफ्तार

रामपुर, जौनपुर। प्रभारी निरीक्षक रामपुर मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र रात्रि गस्त चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन दौरान सूचना मिली कि पिकप जिसमें गोवंश लदा हुआ है, भरथीपुर से रामपुर की तरफ नहर के रास्ते जा रहा है। उसका कुछ लोग मोटरसाइकिल से पीछा कर रहे हैं। सूचना पर प्र0नि0 द्वारा रात्रि अधिकारी उ0नि0 संतोष सिंह व हे0का0 त्रिलोकीनाथ सिंह को भरथीपुर की तरफ से पीछा करने को बताया गया। हे0का0 ओम प्रकाश मिश्रा, का0 विश्वास पाण्डेय व हे0का0 सूरज सोनकर को भरथीपुर के तरफ से नहर के रास्ते पर घेराबन्दी करने को बताया गया।
पुलिस टीम घेराबन्दी करते हुए ग्राम बौरिया के पास से अजीत गौतम पुत्र स्व0 राधेश्याम गौतम निवासी रघुनाथपुर थाना रामपुर को एक पिकप पर क्रूरतापूर्वक बांधे गये 5 राशि गोवंश बछड़ा के साथ हिरासत पुलिस में लिया गया। शेष दो अभियुक्त मौके से अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गये जिनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11(1)(घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान संबंधित न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक, उ0नि0 संतोष सिंह, हे0का0 त्रिलोकीनाथ सिंह, हे0का0 ओम प्रकाश मिश्रा, हे0का0 सूरज सोनकर, का0 पकंज यादव, का0 विनोद यादव, रवि चौरसिया, का0 विश्वास पाण्डेय आदि शामिल रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post