जौनपुर। जल संरक्षण और नदी पुनर्जीवन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके 'जल पुरुष' व मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित राजेंद्र सिंह 27 जून को जौनपुर दौरे पर आ रहे हैं। वह जिले के 3 अलग-अलग स्थलों पर जन संवाद और संगोष्ठियों को संबोधित करेंगे। यह जानकारी देते हुए सौहार्द साथी आनन्द देव ने बताया कि सुबह 10 बजे वह केराकत के ब्लॉक सभागार में 'जलवायु परिवर्तन एवं नदी संरक्षण जन चेतना' विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे वह पत्रकार संघ भवन में पत्रकारों से संवाद करेंगे। 3 बजे वह मछलीशहर स्थित शिवगोविंद महाविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जल संकट, जलवायु परिवर्तन और नदियों की दुर्दशा को लेकर जनचेतना का निर्माण करना है।
Jaunpur News : 27 को जौनपुर आ रहे जलपुरूष राजेन्द्र जी
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment