Jaunpur News : ​डोभी के बरामनपुर में 20 जून को खेल मैदान का शिलान्यास करेंगे खेल युवा कल्याण मंत्री

चन्दवक, जौनपुर। डोभी ब्लॉक के बरामनपुर ग्राम पंचायत के सोनाहवां पोखरा श्री हनुमानगढ़ी देवस्थान के निकट 20 जून को जय बजरंग खेल मैदान और अमृत सरोवर के पक्का घाट निर्माण का शिलान्यास एवं पंचायत भवन व खाद्यान्न केंद्र का लोकार्पण प्रदेश के खेल एव्ं युवा कल्याण मन्त्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव करेंगे। यह जानकारी प्रधान एवं भाजपा नेता संजय सिंह ने देते हुये बताया कि मंत्री जी ने पेट्रोलियम संघ के पदाधिकारी एवं व्यवसायी प्रदीप सिंह, ब्लॉक प्रमुख केडी सिंह, पत्रकार कैलाश सिंह की पहल और प्रधान के प्रस्ताव पर क्षेत्र को यह उपलब्धि प्रदान की है। इस बड़ी उपलब्धि को दिलाने में मछलीशहर के भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अजय सिंह की भूमिका अहम है।
ग्राम प्रधान संजय सिंह के मुताबिक प्रदेश के खेल एव्ं युवा कल्याण मन्त्री गिरीश चंद्र यादव ने प्रस्ताव देखकर तुरंत स्वीकृत दे दी। साथ ही कहा कि जब हमारी सरकार समूचे प्रदेश के विकास रथ को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में निरंतर आगे बढ़ा रही है तो अपने गृह जनपद के किसी क्षेत्र को कैसे पिछड़ने दूंगा। शिलान्यास और लोकार्पण समारोह बरामनपुर गांव के सोनहवां पोखरा के हनुमान गढ़ी के दिव्य स्थान पर 20 जून को शाम पांच बजे आयोजित है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post