जौनपुर की युवती वाराणसी पंचगंगा घाट पर डूबी। Sanchar Setu




वाराणसी। रविवार, पंचगंगा घाट पर गंगा में नहाते समय एक युवती की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त युवती जौनपुर निवासी कपसेठी थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी राजेश मिश्र की 19 वर्षीय बेटी अनुराधा मिश्रा अपने मौसेरे भाई राहुल मिश्रा के साथ पंचगंगा घाट पर घूमने आई थी। घूमने के बाद वह गंगा में स्नान करने लगी। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। पास में खड़े राहुल ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक अनुराधा पानी में समा चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत राहत कार्य शुरू कराया। करीब एक घंटे तक चले खोज अभियान के बाद एनडीआरएफ के 11 जवानों की मदद से अनुराधा का शव गंगा से बाहर निकाला गया। इंस्पेक्टर कोतवाली दयाशंकर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। अनुराधा अपने दो बहनों और एक भाई में सबसे छोटी थी। इस दुखद घटना से परिवार में मातम पसरा है। पुलिस ने लोगों से गहरे पानी में न जाने और सतर्कता बरतने की अपील की है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post