Jaunpur News : आपरेशन सिन्दूर की कामयाबी पर पूविवि में छात्राओं ने मनाया जश्न

सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन में शुक्रवार को मिशन शक्ति 5 के अंतर्गत ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मिशन शक्ति की समन्वयक डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव के नेतृत्व में छात्राओं ने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स की विंग कमांडर व्‍योमिका सिंह के अदम्य साहस पर चर्चा की गयी जहां छात्राओं ने कहा कि उन्हें देश की बेटी होने पर गर्व है।
मिशन शक्ति की समन्वयक डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय की आज छात्राओं ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्‍योमिका सिंह की फोटो लेकर अभिनन्दन किया है। आतंकवादियों को यह संदेश भी दिया है कि इस देश की महिलाएं उनके इरादों को नाकाम करने के लिए काफी हैं।
शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत गौरव की बात है कि मातृ शक्तियों पर भरोसा किया गया और ऑपरेशन सिंदूर के लिए जिम्मेदारी दी गई। मातृ शक्तियों ने यह साबित कर दिया है कि यदि उन्हें अगर मौका मिले तो दुश्मनों के खेमे में घुसकर गोले भी बरसाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस प्रकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और उत्तर प्रदेश सरकार में मिशन शक्ति का जिस तरह अभियान चलाया। उसका उद्देश्य यही है कि महिलाओं को प्रत्येक जगह उचित अवसर दिया जाय। हमारे देश में मां दुर्गा पूजी जाती हैं और वह राक्षसों नाश करती हैं। इसी तरह इन महिलाओं ने आतंकियों को नष्ट करने का कार्य है। संकाय भवन में आयोजित इस अभिनन्दन कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की छात्राएं शामिल हुईं।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post