Jaunpur News : ​तेज रफ़्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को रौंदा, हुई मौत

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोरारी मोड़ पर शुक्रवार की देरशाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल दोनों युवक को पीएचसी पहुंचाया। उपचार के दौरान सदर अस्पताल में शनिवार की भोर में एक की मौत हो गई। दूसरे हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने ट्रैक्टर को हिरासत में ले कर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गई। जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के देहरी गांव निवासी अनिल राजभर (28) पुत्र रामदुलार, शाहगंज कोतवाली के अखीपुर निवासी शशि (26) पुत्र राजेंद्र शुक्रवार की देर शाम अपने साथी के साथ एक बाइक पर अपने घर के लिए शाहगंज की तरफ़ जा रहे थे। तभी गोरारी मोड़ के पास लेदरही मार्ग से तेज रफ्तार आ रही ट्रैक्टर की चपेट में आ गए, दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को पीएचसी सोंधी पहुचाया। हालत नाज़ुक होने पर डॉक्टरों उन्हें सदर अस्पताल के लिए डिस्चार्ज कर दिया। गम्भीर रूप से घायल अनिल राजभर इलाज के दौरान शनिवार की भोर में मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक का हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है। हादसे की ख़बर पाकर पहुँचे अस्पताल में चीख़ पुकार मच गई। पुलिस ने शव ने कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। अनिल राजभर की मौत हो जाने के बाद युवक का शव जैसे ही घर पहुंचा तो घर मे कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्वजन का चीत्कार और विलाप सुनकर हर किसी की आंखों से आंसू निकल पड़ा। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि गोरारी में ट्रैक्टर और मोटसाइकिल की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम कराने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। जाँच की जा रही है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post