Jaunpur News : ​मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर किया गया सम्मानित

जौनपुर। सूर्यबली सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल मियांपुर में सोमवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सेवानिवृत आईपीएस राम मोहन सिंह और एआईजी त्रिवेणी सिंह ने सम्मानित किया। उनके हाथों से मेडल और प्रमाण पत्र पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। कक्षा 10 में अदिति पांडेय 95.4 प्रतिशत अंक पाकर छात्रा अदिति सैनी, शुभम शर्मा, साक्षी पांडेय के अतिरिक्त इण्टरमीडिएट में अरिहंत पांडेय 94% के साथ फिजा आफरीन, सत्यम प्रजापति, कृतिका सिंह समेत 20 छात्राओं को माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अतिथि ने इस सफलता के लिए बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना किया। साथ ही कहा कि इनकी सफलता कठिन परिश्रम अनुशासन और नियमित मार्गदर्शन के साथ गुरुजनों द्वारा दिए संस्कार का परिणाम है। साथ ही यह कहा कि ज्ञान का बीज प्रत्येक विद्यार्थी में निहित है। गुरु आचार्य एवं निरंतर अध्ययन से ज्ञान का पौधा पुष्पित, पल्लवित एवं विकसित होता है और धीरे—धीरे वह विशाल वट वृक्ष का रूप लेता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ममता सिंह, निदेशक शिवम सिंह, मनीषा सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम आयोजक/सचिव विजेन्द्र सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post