Jaunpur News : ​श्रम नहीं, बल्कि शिक्षा बालश्रम विरूद्ध शपथ हस्ताक्षर अभियान चला

सुरेरी, जौनपुर। बाल श्रम रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश बाल श्रम के खिलाफ अभियान के तहत श्रम नहीं, शिक्षा को लेकर जनजागरूकता अभियान के तहत रामपुर ब्लॉक के विभिन्न इंटर कालेज में बच्चों द्वारा बाल श्रम रोकथाम के लिए बच्चों से शपथ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। पन्ना लाल गुप्त इंटर कालेज नूरपुर रामपुर और केवला देवी इंटर कॉलेज नूरपुर रामपुर के लगभग 650 बच्चे शपथ व हस्ताक्षर अभियान में शामिल रहे। इस दौरान आह्वान किया गया कि बच्चों से बाल श्रम न करायें, बल्कि बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए स्कूल में नामांकन करायें। गांव को बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए युवा टीम द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।बच्चों को बताया गया कि आपकी जानकारी में कहीं भी बच्चों बाल श्रम कराया जा रहा हो तो उसकी शिकायत सरकार द्वारा बने पोर्टल पर दें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गूंजा देवी, सहायक अध्यापक परमेश कुमार, मुकेश दुबे, दयाशंकर, पूजा, विजय कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post