Jaunpur News : ​योगी सरकार में दलितों व पिछड़ों के साथ हो रहा अन्याय: लाल बिहारी

जफराबाद, जौनपुर। बीते रविवार को नेवादा गांव में पिता व दो पुत्रों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतकों के परिवार से सपा प्रतिनिधि मण्डल नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव तथा अन्य समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता मिलकर घटना के संबंध में जानकारी लिये। पीड़ित परिवार को न्याय के लिये हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। नेता प्रतिपक्ष ने मृतक लालजी की पत्नी प्रभावती देवी व बहू सरिता से घटना के संबंध में जानकारी लिया। पत्रकारों से वार्ता के दौरान लाल बिहारी ने कहा कि योगी सरकार में अनुसूचित व पिछड़ी जाति के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। जीरो टॉलरेंस की नीति योगी सरकार की पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। इस सरकार में अपराध चरम पर है। सरकार अपराध को रोकने का सिर्फ दिखावा कर रही है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष इस परिवार को न्याय दिलाने के लिए सदन में मुद्दा उठाएगी। इस परिवार के एक सदस्य को नौकरी व मृतकों के परिवार को एक-एक करोड़ रुपए सरकार को देना चाहिए। इस दौरान सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, एमएलसी आशुतोष सिंह, जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधनाथ पाल, जफराबाद विधानसभा अध्यक्ष नंदलाल यादव, राजेन्द्र टाइगर, उमाशंकर पाठक, समाजवादी कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव, जवाहर लाल यादव, मेवा यादव, मुन्ना यादव, तौफीक अहमद, आरिफ हबीब, राहुल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post