Jaunpur News : ​थाने में रखे पटाखों की ढेर में लगी आग

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। मंगलवार को दोपहर लगभग ढाई बजे स्थानीय मुख्य चौराहे और थाने के आस—पास के लोगों में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब अचानक थाना परिसर में बम की तरह तेज आवाजों के साथ धू-धू कर जलने लगा। धड़ाम-धड़ाम की तेज आवाजों के साथ लगी आग लगभग डेढ़ घंटे तक धू-धू कर जलती रही। आस—पास के लोगों के साथ सूचना मिलने पर पहुँचे फायर ब्रिगेड के घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान थाने के बैरक में फंसे दो सिपाहियों को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया। कड़ी धूप में पटाखे की चिंगारियां उड़कर दूर-दूर तक गिर रही थीं जिससे आस—पास के क्षेत्र में भी आग पकड़ लिया था।
थाने की बिल्डिंग के पीछे हिस्से में खड़ी कई दर्जन मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन जलकर खाक हो गये। थाने में लगी आग देख रहे भीड़ पर जब चिंगारियां गिरने लगीं तो लोगों में भगदड़ मच गयी। फिलहाल इतनी भीषण आग लगने के बाद भी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन थाना परिसर में इतनी बड़ी मात्रा में पटाखों के रखे जाने से थाना पुलिस सवालों के घेरे में है। थाने में इतने बड़े पैमाने पर पटाखे कहां से आए? क्या इन पटाखों को दीपावली में पकड़ा गया था? यदि पकड़ा गया था तो सक्षम अधिकारियों की अनुमति लेकर इसे नष्ट क्यों नहीं किया गया? यह जाँच का विषय है।
सूत्रों की मानें तो स्थानीय पुलिस इस घटना को एक सामान्य दुर्घटना का रूप देने का प्रयास करते हुए कूड़ा जलाने के बाद आग फैलने की बात कर रही है। अब देखना यह है कि तमाम सवालों के जवाब पुलिस देती है या फिर कूड़े में आग लगाने की बात कहकर मामले को रफा-दफा कर देगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post