सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड परिसर स्थित सभागार में ब्लाक प्रमुख विद्या देवी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जहां क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की चर्चा हुई, वहीं विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी/प्रतिनिधि की अनुपस्थिति पर सदन में उपस्थित सभी सदस्यों ने नाराजगी जाहिर करते हुए विद्युत विभाग के विरुद्ध निन्दा प्रस्ताव पारित किया।
बैठक को मूर्त रूप देने के उपरांत प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी ने उपस्थित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विकास में सहभागिता प्रदान करने के लिए आभार प्रकट करते हुए उनके योगदान की सराहना किया। बैठक से पूर्व पुलवामा आतंकी हमले में दिवंगत लोगों के प्रति मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में विकासपरक योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सर्वसम्मत से 4.5 करोड़ का प्रस्ताव तथा वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव सदन में उपस्थित सदस्यों की सहमति से पारित किया गया।समीक्षा बैठक में मौजूद स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा छात्रहित सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी दी गई।खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शासन द्वारा शासन की मंशानुरूप संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गति प्रदान करने का निर्देश दिया।
बैठक में स्वच्छता अभियान, पेयजल बाल विकास आदि विषयों पर चर्चा हु जहां प्रधान राम सकल बिन्द ने प्रधानों की समस्याओं के विषय में जानकारी दी जिस पर खण्ड विकास अधिकारी ने त्वरित समाधान करने का आश्वासन दिया।इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य रवीन्द्र बिन्द ने भी अपना विचार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन एडीओ पंचायत जय प्रकाश मौर्य तथा उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार ज्ञापन प्रमुख विद्या देवी ने किया।
इस अवसर पर मिथिलेश सिंह, डा. सूरज सिंह, ब्रह्मानन्द यादव, सौरभ कुमार, अनिल सिंह, दीनबन्धु गुप्ता, लेखाकार मनोज कुमार, जितेंद्र शाह, सौरभ मिश्र, राजेन्द्र सिंह सोनाल, रवीश मौर्य, शशि कपूर, विनोद मेहरा सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
Post a Comment