सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्र के गैरवाह पश्चिम पूरा गांव स्थित आस्था का केंद्र सती माता चौरा पर रविवार की रात अज्ञात चोरों ने परिसर में स्थापित दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी चढ़ावे की नकदी चुरा ली। इतना ही नहीं, चोरों ने वहां लगे सूचना बोर्ड को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों के अनुसार सती माता चौरा पर ग्रामीणों की गहरी आस्था है और आए दिन श्रद्धालु वहां पूजा-अर्चना करने के साथ चढ़ावा भी चढ़ाते हैं।
Jaunpur News : सती माता धाम से दान का पैसा चोरी
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment