खेतासराय, जौनपुर। वृहस्पतिवार को नगर में परंपरागत रूप से लगने वाला गाज़ी मियां का मेला इस बार प्रशासनिक अनुमति न मिलने पर नहीं लगा, फिर भी सैकड़ों अकीदतमंद और जायरीन नगर के उत्तरी छोर पर डोभी वार्ड मे स्थित खेतों में लहबर पर मत्था टेकने पहुंचे।
मालूम हो कि पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था का हवाला देते हुए वृहस्पतिवार को परंपरागत रूप से लगने वाले मेले के लिए अनुमति नहीं दी थी। मेला न लगने की जानकारी न हो पाने के कारण सैकड़ों जायरीन और अकीदतमंद सुबह से नगर के उत्तरी छोर पर सड़क के पूरब दिशा में खेतों में छोटे लहबर पर जायरीनों ने मजार पर मत्था टेका और फूल चढ़ाए और मन्नत मुराद मांगी। लोगों ने खेत मे गाज़ी मियां के लिए परंपरागत रूप से मिट्टी के बर्तन में पकवान पकाकर कनूरी भी किया। शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात रही। मेले लगने की मनाही के चलते सड़क पर भीड़भाड़ नहीं रही। अस्थाई दुकानें, झूले आदि भी नहीं लगे लेकिन दिन भर जायरीनों का आवागमन जारी रहा।इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि गाजी मियां के नाम पर क्षेत्र में गुरखेत का मेला लगाने की अनुमति नहीं दी गई। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा।
Post a Comment