Jaunpur News : ​शादी का कार्ड देने जा रहे अधेड़ की सड़क हादसे में हुई मौत

केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी क्षेत्र अंतर्गत खर्गसेनपुर गांव में मंगलवार को तेज रफ्तार मैजिक ने बाइक सवार की टक्कर हो गई। टक्कर में अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर की आवाज सुन आस पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ से किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई जहां चिकित्सकों ने सीताराम 65 वर्ष पुत्र राम खेलावन को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल बादल 19 वर्ष पुत्र बबलू की स्थित नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक सीताराम गंगापुर वाराणसी का निवासी बताया गया। मृतक के 4 पुत्र हैं। सबसे छोटे पुत्र आकाश कुमार की शादी आगामी 1 जून को पड़ी है। शादी का कार्ड देने मृतक अपने भतीजे के साथ बाइक से रतनुपुर अपनी बहन के यहां जा रहा था। इसी दौरान खर्गसेनपुर पहुंचे ही हादसे का शिकार हो गये। मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है। हालांकि दुर्घटना करने वाली मैजिक को पुलिस पकड़ लिया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post