Jaunpur News : ​ब्लड प्रेशर की जांच एवं उसे नियंत्रित करना ही स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने की कुंजी: डा. पन्त

जौनपुर। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रदत्त थीम  Measure your Blood Pressure Accurately Control It, Live Longer" पर गोष्ठी का अयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागर कक्ष में हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह ने बताया कि इस वर्ष विश्व उच्च रक्तचाप दिसव के उपलक्ष्य में 17 मई से 16 जून तक (एक माह तक) गैर संचारी के प्रति जन जनजागरूकता अभियान तथा स्क्रीनिंग गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी डा0 बी0सी0 पन्त ने बताया कि (Measure Your Blood Pressure Accurately, Control It, Live Longer) इस थीम के जरिये लोगों को यह संदेश दिया जा रहा है कि समय-समय पर ब्लड प्रेशर की जांच और उसे कंट्रोल करना ही स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने की कुंजी है। हाइपरटेंशन के सामान्य लक्षण सिरदर्द, चक्कर आना, धुंधली दुष्टि, नाक से खून आना एवं थकावट या सांस फूलना होता है। हाई ब्लड प्रेशर को साइलेंट किलर के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि यह बिना किसी लक्षण के शरीर में धीरे-धीरे बढ़ता है और बड़ी बीमारियों के जोखिम को बढ़ा सकता है जिससे हार्ट अटैक, स्ट्रोक और हार्ट फेल होने की समस्या हो सकती है। दुनिया भर में कई लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं। यह बीमारी हर आय वर्ग और उम्र के लोगों को प्रभावित करती है। उम्र बढ़ने के साथ इसका जोखिम भी बढ़ता जाता है। ऐसे में इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाना है, ताकि लोग हाई ब्लड प्रेशर के कारण होने वाली समस्याओं को जान सकें और इसे गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का रूप लेने से रोका जाए। इस दिन का उद्देश्य विश्व भर में लाखों लोगों को प्रभावित करने वाले स्वास्थ्य मुद्दे पर ध्यान देकर वैश्विक स्तर पर लोगों को हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाने को लेकर प्रेरित करना है।
उक्त प्रशिक्षण में एन0पी0-एन0सी0डी0 से जय प्रकाश गुप्ता, विवेक, धीरज, अमित सिंह, कुलदीप श्रीवास्तव आदि ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी डा0 बी0सी0 पन्त, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नरेन्द्र सिंह, खुबैब रजा, जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक एन0एच0एम0, ब्लॉक के समस्त ब्लॉक कम्युनिटी प्रासेस प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post