Jaunpur News : ग्राम विकास एवं सहायक अधिकारियों ने अरूण यादव को चुना अध्यक्ष

केराकत, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के समस्त ग्राम विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी आईएसबी की बैठक ब्लाक सभागार में हुई जहां उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से बैठक की अध्यक्षता के लिये रामराज को नामित किया। साथ ही बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ कराने का अनुरोध किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे रामराज ने संगठनात्मक दीपों के पुनर्गठन करने को कहा। साथ ही व्यापक विचार-विमर्श करते हुये ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन की ब्लाक इकाई केराकत का गठन किया गया। गठनोपरान्त घोषणा के अनुसार अरूण यादव अध्यक्ष, शिव कुमार विश्वकर्मा मंत्री, सतीश सरोज जिला प्रतिनिधि, विवेकानन्द मिश्र कोषाध्यक्ष, कुंवर दिव्यांश सरोज सम्प्रेक्षक चुने गये। ब्लाक इकाई के गठन के उपरान्त अध्यक्षता कर रहे रामराज ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही सदस्यता शुल्क, संगठन सहयोग राशि सहित अन्य बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post