Jaunpur News : ​द मर्सी क्लब ने मनाया भगवान बुद्ध जयंती

जलालपुर, जौनपुर। कस्बा स्थित मर्सी क्लब कार्यालय पर प्रांतीय चेयरमैन एजाज अहमद हाशमी की अध्यक्षता में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध जी के प्रतिमा पर दीपक जलाकर पुष्य अर्पित करके जयंती मनाई गयी। चेयरमैन हाशमी ने कहा कि भगवान बुद्ध के अनमोल वाचन जीवन जीने की कला, प्रेम, शांति और सत्य राह दर्शाते है, बुद्ध जी कहते थे कि असल में जीवन की सबसे बड़ी विफलता, हमारा असत्यवादी होना होता है हम सबको भगवान बुद्ध जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। क्लब सदस्य रतन लाल मौर्या ने कहा कि बुद्ध जी कहना था इंसान के कर्म उसके ही नहीं उसके आने वाली पीढ़ियों को भी प्रभावित करते है। क्लब सदस्य सरिता देवी ने लोगों को त्रिसरण पंचशील के बारे में बताया। इस मौके पर पूर्व प्रधान शीतला प्रसाद यादव, क्लब अध्यक्ष भुल्लन भारती, कार्यालय प्रभारी दिलबहार, मुंगना देवी, संतोष मौर्या, महेंद्र मौर्या, प्रदीप कुमार, निर्मल मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post