Jaunpur News : ​घरों के काम के अलावा देश-समाज हित में भी कार्य करने की जरूरत: रियाजुल

जौनपुर। लावारिश लाश इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष रियाजुल हक़ का सम्मान समारोह इस्तक़बालिया जलसा हज़रत मोहम्मद फ़ाज़िल शाह चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि रियाजुल हक़ ने कहा कि हम अपने घर के लिए जैसे सब काम करते हैं, वैसे ही हमारा दायित्व अपने समाज और देश के लिए भी बनता है। हमको अपने घरों के काम के अलावा अपने समाज के उत्थान वह देश हित में भी कार्य बढ़कर भी करना चाहिए। इस मौके पर अरशद क़ुरैशी ने कहा कि जो लोग भी समझ में प्रदर्शित में काम करते हैं, उनका समय-समय पर स्वागत अभिनंदन करके उनकी हौसला अफजाई करनी चाहिए, ताकि उनका उत्साहवर्धन होता रहे। कार्यक्रम अध्यक्ष नूर कुरैशी ने समस्त लोगों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post