Jaunpur News : मजदूरों की मेहनत को मिले सम्मान, अधिकारों की मिले गारण्टी

जौनपुर। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर छताई कला गांव में सौहार्द बंधुत्व मंच की ओर से संगोष्ठी का आयोजन हुआ जहां श्रम की गरिमा, मजदूरों के अधिकार, सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर संवाद हुआ। सौहार्द एवं बंधुत्व मंच की साथी ज्योति भारती के आवास पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल वक्ताओं ने श्रमिक दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि यह दिन केवल जश्न का नहीं, बल्कि आत्ममंथन का भी है कि क्या हम वास्तव में अपने समाज के श्रमिकों को वह सम्मान दे पा रहे हैं जिसके वे हकदार हैं। इस मौके पर मिलनधारा फाउण्डेशन की संस्थापक रीतू यादव ने कहा कि मजदूरों की मेहनत ही इस देश की नींव है। जब तक उनकी मेहनत का सम्मान नहीं होगा, तब तक समानता और न्याय के संविधानिक मूल्य अधूरे रहेंगे। अंत में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष सभी प्रतिभागियों ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ते हुए सामाजिक न्याय, समानता और बंधुत्व की शपथ लिया। कार्यक्रम में सौहार्द बंधुत्व मंच की सदस्य विद्या सिंह, सूर्यांश यादव, ज्योति भारती सहित कई स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। संगठन ने यह भी संकल्प लिया कि मजदूरों से जुड़े मुद्दों को सामाजिक विमर्श का हिस्सा बनाने के लिए नियमित बैठकों और जनजागरूकता अभियानों का आयोजन किया जायेगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post